1. Indian Coast Guard Bharti 2018 भारतीय तट रक्षक भर्ती 2018 : देश के सैन्य बल मे यांत्रिक के पद की भर्ती हेतु निम्न निर्धारित अनुरूप शैक्षिक योग्यताएं एवं आयु वाले पुरुष भारतीय नागरिकों से आवेदन आमंत्रित हैं|
2. योग्यता: ऑल इंडिया कौंसिल ऑफ टैक्निकल एजुकेशन (ए आई सी टी ई) द्वारा मान्याताप्राप्त / अनुमोदित / इलैइक्ट्रिकल / मैकेनिकल / इलैक्ट्रानिक्स एंड टेल कम्युनिकेशन इंगीनियरिंग मे ३ वर्षीय डिप्लोमा या समकक्ष शाखा 60% एग्रीगेट सहित |
3. आयु: न्यूनयसम 18 वर्ष अधिकतम 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए| आयु सीमा मे छूट – एससी / एसटी 5 वर्ष एवं ओबीसी के उम्मीदवारों हेतु 3 वर्ष की उपरी आयु सीमा मे छूट डी जयगी|
4. आवेदन प्रक्रिया :
(a) आवेदन केवल ओनलाइन स्वीकार होगें उम्मीदवार www.joinindiancoastguard.gov.in को लाग आन करें एवं opportunities बटन पर क्लिक करें| आनलाइन आवेदन भरने हेतु मुख्य निर्देश हैं :-
(b) उम्मीदवार का नाम, माता का नाम व पिता का नाम एवं जन्म तिथि 10वी श्रेणी के प्रमाणपत्र के अनुरूप निर्दिष्ट की जानी है|
(c) डिप्लोमा तक दो दषमलवों तक निस्चित प्रतिशत को दर्शाएँ और इसे राउंड आफ न किया जाए|
(d) उम्मीदवर् द्वारा जानकारी जैसे की ई-मेल आईडी एवं मोबाइल नंबर भरना अनिवार्य है| परीक्षा की तिथि, समय व स्थान तथा अन्य जानकारी निजी ई मेल आईडी पर डी जाएगी|
(e) उम्मीदवार प्रदर्शित विकल्पों मे से कोई एक केंद्र चुन सकता है|
(f) आँल्लैइन आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार वैबसाइट www.joinindiancoastguard. gov.in पर लाग आन करें तथा opportunities बटन क्लिक करें तथा निम्नलिखित अनुरूप क्रियान्वित करें:
5. चयन प्रक्रिया : आनलाइन आवेदन की छंटनी केन्द्रवार की जाएगी| परीक्षा अप्रैल / जुलाई दौरान करने की योजना है| चयन प्रक्रिया निम्नानुसार है:-
(a) शार्टलिस्तिंग पात्रता निर्धारित परीक्षा केन्द्रा के लिए डिप्लोमा मे उच्चतम अंक प्रतिशातता पर आधारित होगी| शार्टलिस्तिंग के समय एससी एवं एसटी उम्म्दीवारों को अधिमान दिया जाएगा|
(b) निर्धारित केन्द्रा की योग्यता काट ऑफ प्रीतिसातता बद्धाई जा सकरती है यदि उच्चतर प्रतिशातता वाले अधिक संख्या के आवेदन प्राप्त होते हैं|
(c) लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी जो संबंधित ब्रांच / मैकेनिकल / इलैक्तरीकल / इलैक्ट्रानिक एअंड टेलीकम्युकीशण से परिपूर्ण होगा एवं सामान्य जानकारी, रीजनिंग, एपट्चियुड एवं अँग्रेज़ी के प्रश्नों से भी परिपूर्ण होगा |
6. शारीरिक फिटनेस टेस्ट : शारीरिक फिटनेस टेस्ट उन सभी के लिए कराया जाएगा जो लिखित परीक्षा मे योग्य होगें, जो की इस प्रकार से होगी :-
(a) 1.6 किलोमीटर दौड़ 7 मिनूट मे पूरी करनी होगी
(b) 20 उठक बैठक
(c) 10 पुश अप्स
(a) कद – न्यूतम कद 157 से मी पहाड़ी वा कबीलाई क्षेत्रों के लिए कद मे कटौती केंद्रीय सरकार के आदेश की अनुरूपता मे होगी|
(b) सीना : अनुपात मे होना चाहिए, न्यूतम बर्द्धी 5 सी एम
(c) वजन : कद के अनुपात मे एवं आयु +- 10% स्वीकार्य
(d) सुनना : सामान्य
8. परामर्श: उम्मीदवारों को परीक्षा से पूर्व दाँतों व कानों से मैल साफ करने का परामर्श है|
कार्डियो वैस्कुलर डिसीज, सर्जिकल विसंगतियाँ जैसे नाक-नी, चिप-टे पैर इत्यादि, कानों का संक्रमण, मनोवैज्ञानिक विकृत या दौरे पड़ने की प्रष्ठभूमि, सिकुड़ी नसें, आँखो की दृष्ट ठीक करने के लिए आपरेश्न इत्यादि|
9. दृष्टि मानक : 6/24 बिना चश्मे के एल 6/9 (बेहतर आँख) एवं 6/12 (खराब आँख) (चश्मे सहित)|
10. चेतावनी : विज्ञापन तथा वैबसाइट मे दी हुई सूचना केवल दिशा निर्देश मात्र है व परिवर्तनीय है| किसी शंका की स्थिति मे भारतीय तट रक्षक / भारत सरकार के विदमान भर्ती नियम विनियम ही अंतिम होंगें | उम्मीदवार अपडेट्स हेतु तट रक्षक भर्ती वैबसाइट www. joinindiancoastguard.gov.in पर पधारे |
तट रक्षक में ये चयन निष्पक्ष तथा केवल योग्यता के आधार पर होता है | उम्मीदवारों को अनैतिक भर्ती एजैंटो का शिकार नहीं होना चाहिए|
Popular Posts
-
GSSSB Senior Clerk Final Result Declared 2017 Gujarat Gaun Seva Pasandgi Mandal (GSSSB) Senior Clerk Final Result Declared 2017 Advt. No...
-
GTU Senior Clerk, Data Entry Operator, Accountant & Assistant Professor Hall Ticket 2017 Gujarat Technical University (GTU) has publis...
-
Rocket specialist K Sivan has been appointed Chairman of ISRO, replacing AS Kiran Kumar, whose term ends January 14. It was Mr Sivan's e...
-
1. Indian Coast Guard Bharti 2018 भारतीय तट रक्षक भर्ती 2018 : देश के सैन्य बल मे यांत्रिक के पद की भर्ती हेतु निम्न निर्धारित अनुरूप...
-
ज्यादा वक्त नहीं गुजरा जब लगभग हर भारतीय घर के आंगन में आपको एक तुलसी का छोटा सा पेड़ मिल जाता था। लेकिन शहरीकरण की आंधी में ना आंगन रहे और ...