1. Indian Coast Guard Bharti 2018 भारतीय तट रक्षक भर्ती 2018 : देश के सैन्य बल मे यांत्रिक के पद की भर्ती हेतु निम्न निर्धारित अनुरूप शैक्षिक योग्यताएं एवं आयु वाले पुरुष भारतीय नागरिकों से आवेदन आमंत्रित हैं|
2. योग्यता: ऑल इंडिया कौंसिल ऑफ टैक्निकल एजुकेशन (ए आई सी टी ई) द्वारा मान्याताप्राप्त / अनुमोदित / इलैइक्ट्रिकल / मैकेनिकल / इलैक्ट्रानिक्स एंड टेल कम्युनिकेशन इंगीनियरिंग मे ३ वर्षीय डिप्लोमा या समकक्ष शाखा 60% एग्रीगेट सहित |
3. आयु: न्यूनयसम 18 वर्ष अधिकतम 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए| आयु सीमा मे छूट – एससी / एसटी 5 वर्ष एवं ओबीसी के उम्मीदवारों हेतु 3 वर्ष की उपरी आयु सीमा मे छूट डी जयगी|
4. आवेदन प्रक्रिया :
(a) आवेदन केवल ओनलाइन स्वीकार होगें उम्मीदवार www.joinindiancoastguard.gov.in को लाग आन करें एवं opportunities बटन पर क्लिक करें| आनलाइन आवेदन भरने हेतु मुख्य निर्देश हैं :-
(b) उम्मीदवार का नाम, माता का नाम व पिता का नाम एवं जन्म तिथि 10वी श्रेणी के प्रमाणपत्र के अनुरूप निर्दिष्ट की जानी है|
(c) डिप्लोमा तक दो दषमलवों तक निस्चित प्रतिशत को दर्शाएँ और इसे राउंड आफ न किया जाए|
(d) उम्मीदवर् द्वारा जानकारी जैसे की ई-मेल आईडी एवं मोबाइल नंबर भरना अनिवार्य है| परीक्षा की तिथि, समय व स्थान तथा अन्य जानकारी निजी ई मेल आईडी पर डी जाएगी|
(e) उम्मीदवार प्रदर्शित विकल्पों मे से कोई एक केंद्र चुन सकता है|
(f) आँल्लैइन आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार वैबसाइट www.joinindiancoastguard. gov.in पर लाग आन करें तथा opportunities बटन क्लिक करें तथा निम्नलिखित अनुरूप क्रियान्वित करें:
5. चयन प्रक्रिया : आनलाइन आवेदन की छंटनी केन्द्रवार की जाएगी| परीक्षा अप्रैल / जुलाई दौरान करने की योजना है| चयन प्रक्रिया निम्नानुसार है:-
(a) शार्टलिस्तिंग पात्रता निर्धारित परीक्षा केन्द्रा के लिए डिप्लोमा मे उच्चतम अंक प्रतिशातता पर आधारित होगी| शार्टलिस्तिंग के समय एससी एवं एसटी उम्म्दीवारों को अधिमान दिया जाएगा|
(b) निर्धारित केन्द्रा की योग्यता काट ऑफ प्रीतिसातता बद्धाई जा सकरती है यदि उच्चतर प्रतिशातता वाले अधिक संख्या के आवेदन प्राप्त होते हैं|
(c) लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी जो संबंधित ब्रांच / मैकेनिकल / इलैक्तरीकल / इलैक्ट्रानिक एअंड टेलीकम्युकीशण से परिपूर्ण होगा एवं सामान्य जानकारी, रीजनिंग, एपट्चियुड एवं अँग्रेज़ी के प्रश्नों से भी परिपूर्ण होगा |
6. शारीरिक फिटनेस टेस्ट : शारीरिक फिटनेस टेस्ट उन सभी के लिए कराया जाएगा जो लिखित परीक्षा मे योग्य होगें, जो की इस प्रकार से होगी :-
(a) 1.6 किलोमीटर दौड़ 7 मिनूट मे पूरी करनी होगी
(b) 20 उठक बैठक
(c) 10 पुश अप्स
(a) कद – न्यूतम कद 157 से मी पहाड़ी वा कबीलाई क्षेत्रों के लिए कद मे कटौती केंद्रीय सरकार के आदेश की अनुरूपता मे होगी|
(b) सीना : अनुपात मे होना चाहिए, न्यूतम बर्द्धी 5 सी एम
(c) वजन : कद के अनुपात मे एवं आयु +- 10% स्वीकार्य
(d) सुनना : सामान्य
8. परामर्श: उम्मीदवारों को परीक्षा से पूर्व दाँतों व कानों से मैल साफ करने का परामर्श है|
कार्डियो वैस्कुलर डिसीज, सर्जिकल विसंगतियाँ जैसे नाक-नी, चिप-टे पैर इत्यादि, कानों का संक्रमण, मनोवैज्ञानिक विकृत या दौरे पड़ने की प्रष्ठभूमि, सिकुड़ी नसें, आँखो की दृष्ट ठीक करने के लिए आपरेश्न इत्यादि|
9. दृष्टि मानक : 6/24 बिना चश्मे के एल 6/9 (बेहतर आँख) एवं 6/12 (खराब आँख) (चश्मे सहित)|
10. चेतावनी : विज्ञापन तथा वैबसाइट मे दी हुई सूचना केवल दिशा निर्देश मात्र है व परिवर्तनीय है| किसी शंका की स्थिति मे भारतीय तट रक्षक / भारत सरकार के विदमान भर्ती नियम विनियम ही अंतिम होंगें | उम्मीदवार अपडेट्स हेतु तट रक्षक भर्ती वैबसाइट www. joinindiancoastguard.gov.in पर पधारे |
तट रक्षक में ये चयन निष्पक्ष तथा केवल योग्यता के आधार पर होता है | उम्मीदवारों को अनैतिक भर्ती एजैंटो का शिकार नहीं होना चाहिए|
Popular Posts
-
HPBOSE Recruitment 2017 – 113 Apprentice Clerk Vacancies | hpbose.org: Himachal Pradesh Board of School Education has just released an adv...
-
Employment and Training Department Sabarkantha “Rojgar Bharti Melo”(24-08-2017), Check below for more details like age limit, educational qu...
-
IOCL Recruitment 2017 Engineers, Apprentices (385 Vacancies Opening): Indian Oil Corporation Limited (IOCL) invites Online applications fro...
-
गुरु, आचार्य, पुरोहित, पंडित और पुजारी का फर्क, जानिए.... friday, 12 january 2018 (09:53IST) अक्सर लोग पुजारी को पंडितजी या पुरो...
-
GSERB 420 Shikshan Sahayak Higher Secondary Posts @ gserb.org GSERB 420 Shikshan Sahayak in Govt. Higher Secondary School (Gujarati Medium) ...