Popular Posts

START MOBILE REPAIRING BUSINESS IN 10,000 INVESTMENT AND EARN MONTHLY 50000

Mobile Repairing Business

How to start
You can open Mobile Repair Shop with a few months of training for mobile repairing. Before starting the Mobile Repairing Shop, there is a need to select the right place and some necessary equipment besides training.

Choice of place- (Choose place)
This place has a significant place of place. The choice of place will play an important role in the success of this work. It would be better if you open your shop in the market, as well as keep in mind that there is easy availability of electricity and the ease of arrival to the customers.
Content - (Material)
During training, you are told in detail about the tools and about their use. Devices that require more during repair are screwdriver sets, MSD, soldering iron, digital meters and computers or laptops. All these accessories will be available to you from the market.

Training - (Training)
Mobile repairing is a task that can not be done without training. In every small city ITI and many private institutes trainin a few months ...


कैसे करें शुरुआत (How to start)
मोबाइल रिपेयरिंग के लिए कुछ महीनों कि Training लेकर आप मोबाइल रिपेयर शॉप खोल सकते हैं। मोबाइल रिपेयरिंग शॉप शुरू करने से पहले Training के अलावा सही जगह का चुनाव और कुछ जरूरी उपकरणों की आवश्यकता होती है।





जगह का चुनाव-( Choose place)
इस काम में जगह का काफी महत्वपूर्ण स्थान है। जगह का चुनाव इस काम की सफलता की में अहम रोल करेगा। आप अपनी दुकान मार्केट में खोलें तो बेहतर होगा, साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि वहां इलेक्ट्रिसिटी आसानी से उपलब्धता हो और ग्राहकों को आने-जाने में आसानी  हो।
सामग्री– ( Material)
Training के दौरान आपको उपकरणों के बारे में और उनके इस्तेमाल के बारे में विस्तृत तरीके से बताया जाता है। रिपेयर के दौरान जिन उपकरणों की अधिक जरूरत पड़ती है वह हैं पेचकस सेट, एमएसडी, सोल्डिंग आयरन, डिजिटल मीटर और कंप्यूटर या लैपटॉप। ये सभी सामान आपको मार्केट से मिल जाएंगे।...





प्रशिक्षण -(Training)
मोबाइल रिपेयरिंग ऐसा काम है, जिसे बगैर Training के नहीं किया जा सकता। हर छोटे-बड़े शहर में आईटीआई और कई प्राइवेट संस्थान कुछ महीनों का Training प्रोग्राम चलाते हैं। सर्टिफिकेट कोर्स दो-तीन से छह माह तक होता है, जबकि डिप्लोमा पाठय़क्रम एक वर्ष का होता है। Training लेने के लिए किसी डिग्री की जरूरत नहीं है, लेकिन अगर आप आठवीं या दसवीं पास हैं तो Training के दौरान आपको आसानी होगी। हालांकि कुछ संस्थान बारहवीं के बाद ही Training के लिए एडमिशन्स देते हैं।





पूंजी (Capital)
छोटे शहर में छोटे level पर खुद का मोबाइल रिपेयरिंग शॉप शुरू करने के लिए जरूरी सामान और शॉप को स्थापित करने के लिए कम से कम 30 से 50 हजार रुपए की जरूरत पड़ेगी। अगर बड़े शहर में या बड़े स्तर पर इस काम को शुरू करना चाहते हैं तो एक लाख रुपए और उससे अधिक की भी जरूरत पड़ सकती है। आप अपने बिजनेस एरिया के हिसाब से शॉप शुरू करने के लिए पूंजी लगा सकते हैं। इसमें 10-12 हज़ार रुपए महिना आसानी से कमाया जा सकता है





कैसे करें शुरुआत (How to start)
मोबाइल रिपेयरिंग के लिए कुछ महीनों कि Training लेकर आप मोबाइल रिपेयर शॉप खोल सकते हैं। मोबाइल रिपेयरिंग शॉप शुरू करने से पहले Training के अलावा सही जगह का चुनाव और कुछ जरूरी उपकरणों की आवश्यकता होती है।





जगह का चुनाव-( Choose place)
इस काम में जगह का काफी महत्वपूर्ण स्थान है। जगह का चुनाव इस काम की सफलता की में अहम रोल करेगा। आप अपनी दुकान मार्केट में खोलें तो बेहतर होगा, साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि वहां इलेक्ट्रिसिटी आसानी से उपलब्धता हो और ग्राहकों को आने-जाने में आसानी  हो।
सामग्री– ( Material)
Training के दौरान आपको उपकरणों के बारे में और उनके इस्तेमाल के बारे में विस्तृत तरीके से बताया जाता है। रिपेयर के दौरान जिन उपकरणों की अधिक जरूरत पड़ती है वह हैं पेचकस सेट, एमएसडी, सोल्डिंग आयरन, डिजिटल मीटर और कंप्यूटर या लैपटॉप। ये सभी सामान आपको मार्केट से मिल जाएंगे।





प्रशिक्षण -(Training)
मोबाइल रिपेयरिंग ऐसा काम है, जिसे बगैर Training के नहीं किया जा सकता। हर छोटे-बड़े शहर में आईटीआई और कई प्राइवेट संस्थान कुछ महीनों का Training प्रोग्राम चलाते हैं। सर्टिफिकेट कोर्स दो-तीन से छह माह तक होता है, जबकि डिप्लोमा पाठय़क्रम एक वर्ष का होता है। Training लेने के लिए किसी डिग्री की जरूरत नहीं है, लेकिन अगर आप आठवीं या दसवीं पास हैं तो Training के दौरान आपको आसानी होगी। हालांकि कुछ संस्थान बारहवीं के बाद ही Training के लिए एडमिशन्स देते हैं।





पूंजी (Capital)
छोटे शहर में छोटे level पर खुद का मोबाइल रिपेयरिंग शॉप शुरू करने के लिए जरूरी सामान और शॉप को स्थापित करने के लिए कम से कम 30 से 50 हजार रुपए की जरूरत पड़ेगी। अगर बड़े शहर में या बड़े स्तर पर इस काम को शुरू करना चाहते हैं तो एक लाख रुपए और उससे अधिक की भी जरूरत पड़ सकती है। आप अपने बिजनेस एरिया के हिसाब से शॉप शुरू करने के लिए पूंजी लगा सकते हैं। इसमें 10-12 हज़ार रुपए महिना आसानी से कमाया जा सकता है







Share This
Previous Post
Next Post