आजकल ज्यादातर Internet User किसी भी जानकारी के लिए या किसी Latest Product के Reviews के लिए Youtube का रुख करते हैं | लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि Youtube से आप घर बैठे कमा सकते हैं?
ऐसे कई Youtubers और Youtube Channels है, जो हर महीने Youtube पर केवल 2-4 Video Upload करके महीने के लाखों रूपये कमा रहें हैं| Inetrnet से घर बैठे कमाई करने के वैसे तो Blogging for Money, Affiliate Marketing, Adsense जैसे दर्जनों तरीके हैं, लेकिन Youtube इनमें सबसे मजेदार तरीका है | अगर आप में थोड़ा सा टैलेंट है या आप कुछ ऐसा कर सकते है जो लोगों को पसंद आये, तो आप मजे से अपने घर में बैठे बैठे Video बनाकर और उसे यूट्यूब पर Upload करके पैसा कमा सकते हैं |
Youtube को ही क्यों चुनें: Best Money Making Idea with Zero Investment
वैसे तो Internet से पैसे कमाने के लिए कैसे सारे Online Money Making Ideas है, लेकिन Youtube बहुत ही शानदार विकल्प है जिसमें आप बिना किसी Investment के अच्छी कमाई कर सकते हैं|
Youtube पर Huge Audience उपलब्ध:
Youtube की सबसे बड़ी Quality यह है कि यूट्यूब पर पहले से ही एक Huge Audience मौजूद है | यह आपके लिए यह एक Readymade Platform है. Blogging या अन्य Online Money Making Options के मामले में ऐसा नहीं है | ब्लॉगिंग में आपको सबसे पहले Audience जोड़नी होती है और इसमें बहुत अधिक समय लगता है | जबकि Youtube में आपको सिर्फ अच्छा Video Content Upload करना है और सही तरीके से Video Description लिखना हैं | अगर आपका विडियो कंटेंट शानदार है तो शेष काम वहां पहले से ही मौजूद Viewers कर देंगे |
किसी Domain या Hosting की आवश्यकता नहीं:
Youtube से पैसे कमाने के लिए आपको किसी Domain या Hosting की कोई आवश्यकता नहीं होती | उदाहरण के लिए अगर आप WordPress या अन्य किसी प्लेटफार्म पर अपना Blog शुरू करना चाहते हैं तो आपको उसके लिए सबसे पहले एक Domain Name और उसको होस्ट करने के लिए Hosting Service की आवश्यकता पड़ती है जबकि यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए आपको केवल अपनी Gmail ID से Login करना होता है और अपना एक Youtube Channel बनाना होता है | फिर आप आसानी से उस चैनल में Video Upload कर घर बैठे पैसा कमा सकते है |
आसान और Free Platform:
Youtube घर बैठे पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है और इसकी सबसे बड़ी विशेषता है कि यह अपनी किसी भी सेवा के बदले में हमसे कोई भी पैसा नहीं लेती | अन्य लगभग सभी तरीकों में आपको कभी न कभी कुछ न कुछ पैसा खर्च करना पड़ेगा किन्तु Youtube Registration से लेकर Video Uploading और Monetization तक सारी Service एकदम मुफ्त में उपलब्ध कराता है |
आसानी से Google Adsense Approval:
Youtube में Google Adsense Approval प्राप्त करना Blogs की अपेक्षा काफी आसान है | मैं ऐसे कई Bloggers को जानता हूँ जिन्हें Google Adsense Approval के लिए कई कई महीनों तक का इंतज़ार करना पड़ा लेकिन Youtube Channels के लिए Google Adsense से जल्दी अप्रूवल मिल जाता है |
Youtube से पैसे कैसे कमायें: – How to Make Money
Youtube पर बहुत सारे व्यक्ति ऐसे हैं जो घर बैठे बहुत सारा पैसा कमा रहे हैं | कुछ लोग तो ऐसे भी हैं जिनकी एक महीने की कमाई दस लाख रुपये से ज्यादा है | आप भी कुछ Steps को Follow करके Youtube से पैसे कमा सकते हैं –
अपना Youtube Channel बनायें:
Youtube से घर बैठे Money Making के लिए सबसे पहले आपको इसपर अपना चैनल बनाना पड़ेगा | Youtube Channels वो Place है जहाँ हम अपना विडियो कंटेंट Upload करते हैं | इसके लिए हमें Youtube पर अपना Account बनाना होगा | यूट्यूब Google की ही एक Service है इसलिए अगर आपने पहले से एक Google Account बना रखा है तो आप Youtube में Login करने में उसका भी प्रयोग कर सकते हैं या एक नया Account भी बना सकते हैं | आपका Youtube Channel किसी Specific Genre/Niche से सम्बंधित होना चाहिए | Youtube Channel बनाने से पहले आपको उसका Genre निर्धारित कर लेना चाहिए और उससे सम्बंधित Keywords का Youtube Channel में प्रयोग करना चाहिए | आपके Youtube Channel का Title भी Genre Specific और Easy to Remember होना चाहिए | इससे लोगों के इससे जुड़ने और याद रखने में आसानी होगी |
अपना Video Content Upload करें:
Youtube Channel बनाने के बाद आपको उसमें अपना Video Content अपलोड करना चाहिए | Video Upload करते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वो Original और Best Quality का हो | उसकी Clarity, Sound और Lighting उत्कृष्ट क्वालिटी की होनी चाहिए | Video बहुत लम्बा भी नहीं होना चाहिए क्योंकि Viewers ज्यादा लम्बा और Bad Quality का विडियो देखना पसंद नहीं करते हैं | अगर आपके Video का Topic Broad है, तो आप उसे कई Part में बाँट कर अलग अलग Upload करें | Video का Description Eye-Catching होना चाहिए | अपने Video को Genre Specific Keywords से Tag करें जिससे Viewers को इसे Youtube Search के द्वारा ढूंढने में आसानी हो | आपकी कोशिश ये रहनी चाहिए कि आप अपने नए Videos Regularly अपलोड करें | जिससे आप अपनी Audience को बनाये रख सकते हैं |
अपनी Audience को बढ़ाएं:
Youtube में आपकी Audience ही आपकी कमाई का कारण है | एक Research के अनुसार 1000 views वाले Video से आप औसतन ₹ 100 तक कमा सकते हैं (हालाँकि Youtube से कमाई Content, Visitors, Ads Clicks, Per Click Rate आदि विभिन्न बातों पर निर्भर करती हैं) | Audience के घटने बढ़ने का आपकी कमाई पर भी उसी अनुपात में प्रभाव पड़ेगा | इसलिए Audience को बढ़ाना और उसे बरक़रार रखना बहुत आवश्यक है | इसके लिए आपको अपने Video को अन्य Social Networking Sites जैसे Facebook, Twitter, Pinterest आदि पर Share करें | Comments में अपने Viewers से बातचीत करें और उनके द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दें | कभी कभी उनके सवालों पर आधारित Videos भी बनायें और Upload करें | इससे Audience आपसे प्रभावित होगी और आपके साथ जुड़ी रहेगी |
अपने Videos को Monetize करें:
अपने Videos के द्वारा कमाई की शुरुआत करने के लिए आपको उन्हें Monetize करना पड़ेगा | Monetize करने का अर्थ है कि आप Youtube को ये Allow कर रहे हैं कि वो आपके Video पर Ad दिखाए | Monetization के लिए ये आवश्यक है कि आपका Video Original हो और Copyrighted न हो |
अपने Video को monetize करने के लिए Youtube पर Creator Studio पर क्लिक करें और उसके बाद Status and features पर क्लिक करें| इसके बाद Monitization Option को Check कर दें|
Google Adsense से Link करें
आप अपने Youtube Channel में Monetization Option को Check करने के बाद आपको अपने Youtube channel को Google Adsense से Link करना होगा जिसका विकल्प Youtube में Monitazation Settings में उपलब्ध हैं| Google Adsense आपके Videos पर उससे सम्बंधित Ad दिखाता है और जब भी कोई Viewer इसपर क्लिक करता है आपको पैसा प्राप्त होता है |
Affiliate Marketing और Sponsored Videos:
Affiliate Marketing और Sponsored Videos के द्वारा भी आप यूट्यूब से काफी मात्रा में कमाई कर सकते हैं | आजकल कई कम्पनियाँ Affiliate Marketing करवाती हैं | इसमें आपको कम्पनी द्वारा एक Link प्राप्त होती है जिसे आप अपने Video के Description में Place करते हैं | ये लिंक किसी Buyable Product या Service की होती है | जब आपका कोई Viewer उस लिंक करके उस Product को खरीदता है तो कमीशन के रूप में आपको कीमत का कुछ हिस्सा प्राप्त होता है | धीरे धीरे जब आपका Youtube Channel स्थापित हो जायेगा तो आपको आपने Videos के लिए Sponsores (प्रायोजक) भी मिलने लगेंगे जिनके Ad आप अपने Video की शुरुआत या अंत में दिखाकर पैसा कमा सकते हैं |
Popular Posts
-
HPBOSE Recruitment 2017 – 113 Apprentice Clerk Vacancies | hpbose.org: Himachal Pradesh Board of School Education has just released an adv...
-
Employment and Training Department Sabarkantha “Rojgar Bharti Melo”(24-08-2017), Check below for more details like age limit, educational qu...
-
IOCL Recruitment 2017 Engineers, Apprentices (385 Vacancies Opening): Indian Oil Corporation Limited (IOCL) invites Online applications fro...
-
गुरु, आचार्य, पुरोहित, पंडित और पुजारी का फर्क, जानिए.... friday, 12 january 2018 (09:53IST) अक्सर लोग पुजारी को पंडितजी या पुरो...
-
GSERB 420 Shikshan Sahayak Higher Secondary Posts @ gserb.org GSERB 420 Shikshan Sahayak in Govt. Higher Secondary School (Gujarati Medium) ...